Sunday, October 19

गोली चलने वाले युवक पर आपराधिक मामला दर्ज

गंजबासौदा| परसो शाम को मिर्जापुर में हुए गोलीकाण्ड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं| पुलिस ने आरोपीयो सलमान,आमिर,शहरूख के खिलाफ धारा 307,323,452,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दे की परसो शाम को मामूली विवाद के चलते आरोपी ने इमरान पर गोली चला दी थी| और उसकी माँ पर तलवार से हमला किया था |घायल अवस्था में इमरान को राजीव गांधी अस्पताल लेकर आए जहां से डॉक्टरों ने विदिशा रेफर कर दिया था। वहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया था देर शाम को शकीला बी को भी भोपाल रेफर कर दिया था।