
नईदिल्ली| 3 जून को अरुणाचल प्रदेश के जोरहट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद सियांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें वायुसेना के सात अधिकारियों सहित 13 कर्मियों की मौत हो गई थी. दुर्घटना में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर वाला ब्लैक बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण दुर्घटना की असली वजह जानने में देरी हो सकती है. अब डेटा प्राप्त करने के लिए ब्लैकबॉक्स को विदेश भी भेजा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना 3 जून को अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब दुर्गम वातावरण में इसकी भूमिका को कम करने पर विचार कर रही है. अरुणाचल प्रदेश में एएन 32 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते तेरह लोगों की मौत हो गई थी. पिछले 10 वर्षों के दौरान रूसी विमान के दुर्घटना होने की यह तीसरी घटना है.