
गंजबासौदा | कल शाम लगभग 5 बजे मिर्जापुर में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बड़ गया की. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मार दी| और उसके परिवार पर तलवार और लाठी से हमला कर दिया| घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं | देहात थाना पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। इस मामले में कोतवाली टीआई प्रकाश शर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी मिली घायलों को अस्पताल लाया गया। जब हम लोग अस्तपाल पहुंचे तो घायल इमरान को गंभीर हालत के चलते विदिशा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 5 बजे के लगभग घायल इमरान अपने घर पर नहा रहा था | इसी दौरान सलमान, आमिर, शाहरुख और उसके पिता शेरखान ,छोटा बेटा अरबाज हाथों में डंडे और हथियार लेकर इमरान के परिवार पर टूट पड़ा | अपने बेटे को बचाने पहुंची माँ पर आरोपियों ने भी उल्टी तलवार से हमला कर दिया। घायल शकीला बी ने बताया कि कोई विवाद नहीं था यह लोग शराब के नशे में थे और अचानक से हमारे परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।