Sunday, October 19

मध्यप्रदेश में आज सभी डॉक्टर हड़ताल पर

भोपाल| पो.बंगाल में जूनियर डॉक्टर की मारपीट के बाद हुयी हड़ताल का असर अब मध्यप्रदेश के के शासकीय अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा हैं| आज मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के डॉक्टरों के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इसका व्यापर असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सुबह से ही ओपीडी में डॉक्टर नहीं मौजूद हैं। ऐसे में मरीज बिना इलाज के वापस लौट रहे हैं। 

हड़ताल के समर्थन में आज सुबह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इंदौर चैप्टर ने एक रैली निकाली। इस रैली में उन्होंने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के खिलाफ विरोध जताते हुए न्याय की मांग की। वहीं पश्चिम बंगाल में डॉक्टर पर हमले पर जूनियर डॉक्टरों ने नुक्कड़ नाटक किया। इसके जरिए उन्होंने मरीज और डॉक्टरों के बीच विवाद की स्थिति को समझाने की कोशिश की गयी ।