Sunday, October 19

कुए में गिरा युवक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

मंदसौर| मंदसौर जिला थाना भावगढ़ अंतर्गतआज एक आज एक युवक कुए में गिर गया, मौके पर मौजूद लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस दी सुचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुए में गिरे युवक कोबाहर निकला और उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया हैं| वहा इस युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर रेफर कर दिया गया हैं|