
भोपाल|दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची से यज्ञ करने वाले स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा जल समाधि लेने पर अड़ गए हैं। इसके पहले बाबा ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से जलसमाधि लेने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन कलेक्टर ने इससे इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब वह भोपाल में जल समाधी लेने आये हैं|महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद ने दिग्विजय सिंह की जीत के लिए साढ़े पांच क्विंटल लाल मिर्च का यज्ञ किया था और घोषणा की थी कि अगर दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वह यज्ञ कुंड में जीवित समाधि ले लेंगे। लोकसभा चुनाव में दिग्विजय बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा से तीन लाख से ज्यादा वोटों से हार गए।