Saturday, October 18

चमकी बुखार से मरने वाले बच्चो की संख्या हुयी 80 पार

बिहार| मुज्जफरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चो की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा हैं| ये आकड़ा अभी 80 के पार पहुंच गया हैं, वही अस्पताल का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राठौर मुज्जफरपुर पहुंच गए हैं| बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बच्चों के परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्राशसन और डॉक्टरों को इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है. बता दें कि 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. मरने वाले बच्चों की उम्र एक से सात साल के बीच ज्यादा है. डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में रह-रहकर कंपन (चमकी) होना है.