Saturday, October 18

50 बर्षीय बृद्ध का शव पेड़ से लटका मिला

लटेरी| लटेरी के पास आमदार जंगल में एक बृद्ध का शव लटके होने की सुचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुए, सुचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ पर से उतरा और बृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए लटेरी के शासकीय अस्पताल में भेज दिया हैं| घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी के अनुसार शव आठ से दस दिन पुराना लग रहा था। पुलिस ने बृद्ध के शव को पेड़ से उतारा। जांच पड़ताल के दौरान उसके पास से एक एटीएम एवं डायरी मिली है। शव की पहचान धीरज सिंह शेरिया उम्र 50 वर्ष पिता हल्कू राम शेरिया निवासी ग्राम बड़ौदा कला थाना मधुसूदनगढ़ जिला गुना के रूप में की गई। परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के अनुसार धीरज सिंह 8 दिन से घर से गुमशुदा था।