मुंबई| हाल ही में फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्त द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ एक फिल्म में छेड़छाड़ का आरोप लगते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था| मुंबई पुलिस ने मामले की जांच की. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को जांच में नाना पाटेकर के खिलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं. जिसके चलते पुलिस ने नाना पाटेकर को क्लीन चिट देदी हैं |

बताते चलें कि पिछले दिनों इसी मामले में पुलिस की ओर से नाना पाटेकर को क्लीनचिट मिलने की खबरें आई थीं. हालांकि ऐसी खबरों के सामने आने के बाद तनुश्री दत्ता ने साफ किया था कि जो खबरें फैलाई जा रही हैं वो महज अफवाह भर हैं. तनुश्री ने बताया- ”मीडिया में नाना पाटेकर को हैरेसमेंट केस में पुलिस द्वारा क्लीनचिट मिलने की गलत खबर चल रही है. मैं ये साफ करना चाहती हूं कि मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. मेरे वकील और मुंबई पुलिस ने कंफर्म किया है कि मीटू मामले पर अभी भी जांच चल रही है.”
