Saturday, October 25

वापिस आ सकता हैं वायु तूफ़ान

नईदिल्ली| अरब सागर से उठे चक्रवात वायु गुजरात की तरफ बड़ रहा था, वायु तूफ़ान के वेरावल तट से टकराने की संभावना जताई गयी थी, लेकिन यह 100 किमी दूर से ही दूसरी दिशा में मुड़ गया था और खतरा टल गया था। तूफान के कारण वेरावल, गिर, सोमनाथ, दीव, जूनागढ़ और पोरबंदर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई थी। वही इस तूफ़ान के वारे में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने एक सुचना दी हैं, मंत्रालय का कहना हैं की अरब सागर में उठा चक्रवात वायु 17 और 18 जून को लौटकर गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के तटों से टकरा सकता है। इस बार इसकी तीव्रता कम हो सकती है।