
नईदिल्ली| 3 जून को असम के एयरबेस से उड़ान भरने वाले एएन-32 विमान का मलवा भारतीय वायुसेना को मिल गया हैं| लेकिन इस हादसे में कोई भी जिन्दा बचा हैं| इस विमान में 13 लोग सवार थे, वायुसेना की सर्च टीम आज सुबह AN-32 की क्रैश साइट पर पहुंच गई . उन्हें कोई जीवित नहीं मिला . इसके बारे में सेना ने विमान में सवार सभी 13 यात्रियों के परिवारों को सूचना दे दी है. वायुसेना ने जान गंवाने वाले सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि दी लापता हुए विमान के चालक दल सदस्यों में एक विंग कमांडर, चार फ्लाइट लेफ्टिनेंट, एक स्क्वाड्रन लीडर और सात एयर मैन शामिल थे।
