Sunday, October 26

आंधी तूफ़ान में उड़ा टीनशेड, एक बच्चे की मौत

बड़वानी| बड़वानी में बीती रात आये आंधी तूफ़ान में एक बच्चे की जान चली गयी हैं, बताया जा रहा हैं | कि रात आए आंधी-तूफान में डेढ़ साल का बच्चा टीन शेड के साथ उड़ गया। वह करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी|बड़वानी के थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि फोगरा और उसकी पत्नी वलन गांव में झोपड़ी में रहते हैं। झोपड़ी के टीन शेड में झूला बंधा था और डेढ़ साल का बेटा विकेश इसमें सो रहा था। आंधी में झोपड़ी उखड़ गई और बच्चा टीन शेड समेत उड़ गया। इसके बाद माता-पिता ने किसी तरह बेटे को ढूंढा और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।