Sunday, October 26

वायु तूफ़ान के कारण गुजरात में कई ट्रेने हुयी लेट

गुजरात| गुजरात तट से टकराने वाले वायु तूफ़ान के चलते आज पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेने को रद्द कर दिया हैं पश्चिम रेलवे ने वेरावल, ओखला, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम स्टेशनों की सभी पेसेंजर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को आज शाम 6 बजे से कैंसल/रद्द कर दिया है, ये 14 जून तक जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर पश्चिम रेलवे हर स्टेशन से संबंधित क्षेत्र के लोगों को निकालने के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार वायु तूफान अभी गुजरात के पोरबंदर और महुवा के बीच वेरावल से 650 किलोमीटर दूर दक्षिण में बना है। इसके वेरावल और दीव के क्षेत्र के आसपास तट से टकराने की आशंका है। विभाग ने अगले 12 घंटे में इसके और मजबूत होने की आशंका भी जताई है। तटीय जिलों में बाढ़ का खतरा तूफान के प्रभाव से गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में भारी वर्षा होगी।