Sunday, October 26

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हुए ऋषभ पंत

नईदिल्ली| इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में अभी तक भारत द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जा रहा हैं| भारत ने अभी तक अपने तीन मैचों में जीत बरकरार राखी हुयी हैं| लेकिन इस जीत की ख़ुशी में टीम इंडिया पर एक मुसीबत आन पड़ी हैं| टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए हैं| उनके अंगूठे में चोट लग गई हैं | जिससे डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी हैं |

इस बीच BCCI ने साफ किया है कि धवन को टीम से बाहर नहीं किया गया है और वे इंग्लैंड में ही टीम के साथ बने रहेंगे। बता दें कि अंगूठे में चोट के बाद डॉक्टरों ने धवन को कुछ हफ्तों के आराम की सलाह दी है। हालांकि कवर के तौर पर ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल ये तय नहीं है कि शिखर धवन आने वाले कितने मैचों में टीम इंडिया से बाहर रहेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड के साथ ही 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच से भी बाहर रहेंगे।बता दें कि BCCI की ऑफिशियल स्टैंड-बाय लिस्ट में ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को रखा गया है, हालांकि मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी चल रहा था।