नईदिल्ली| लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के चलते कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कांग्रेस पार्टी के सामने स्टीफ़े की पेशकश की थी जिसे कांग्रेस पार्टी मानने को तैयार नहीं थी|जिसके बाद आज कांग्रेस कोर कमेटी ने एक बैठक की थी जिसके बाद आज साफ़ हो गया हैं की राहुल गाँधी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे|

बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी कांग्रेेस अध्यक्ष थे और रहेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही पार्टी महासचिवों की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। आज की बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें AK एंटनी, गुलाम नवी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला शामिल रहे। बैठक में दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई।
