
भोपाल|ट्रॉलीमैन कमलेश प्रसाद की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया| अगर कमलेश प्रसाद समय रहते कंट्रोल रूम को सूचित नहीं करते तो शायद बड़ा हादसा हो जाता प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार में दौड़ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक से धुआँ उठते देख ट्रॉलीमैन कमलेश प्रसाद ने इसकी सुचना कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद कंट्रोल रूम ने तुरंत ट्रैन को रुकवाया जाँच करने पर पता चला की ट्रैन के ब्रेक-शू चिपक गए थे| जिस कारण उनसे धुआँ निकलने लगा|डीआरएम उदय बोरवणकर ने मंगलवार ट्रॉलीमैन को 1000 रुपए देकर सम्मानित किया। घटना 3 जून की है। ट्रेन भोपाल से ग्वालियर के बीच चलती है।
