
नईदिल्ली| 3 जून को असम के जोरहट एयरबेस से उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के विमान AN-32 का पहला सुराग भारतीय वायु सेना को मिल गया हैं| सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में विमान का सुराग मिला है. विमान के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. तलाशी अभियान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के बीच वनों में किया जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह -काटरेसैट और आरआईसैट भी इलाके की तस्वीरें ले रहे हैं
विमान के लापता होने के बाद से ही इसकी लगातार तलाश की जा रही थी लेकिन अब तक किसी को कोईं सफलता नहीं मिली थी। इस बीच लीपू में मलबा देखे जाने के बाद माना जा रहा है कि यह उसी विमान का है। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है और सेना ने मलबा देखे जाने के बाद ग्राउंड फोर्सेस को सूचना दे दी है। बताया जा रहा हैं की इस मलवे को एमआई 17 विमान ने ढूंढा. एमआई 17 अभी विमान की लोकेशन के ऊपर है. यह स्थान सियांग जिले के पयूम में स्थित है. वायुसेना अब यह पता लगा रही है कि जो मलबा मिला है वह क्या लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है.
