दमोह| पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चिरौला में तालाब पर नहाने गए4 बच्चो की तालाब में डूबने से मौत हो गयी हैं| एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया हैं| जबकि बाकी की तलाश जारी हैं| घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी हैं|तालाब में नहाने गए बच्चों के नाम आशीष पिता राजू बंसल(12), संदीप पिता राजू बंसल(15), कृष पिता संतोष बंसल(10) और सचिन पिता भगवान दास बंसल निवासी चिरोला है। घटना के बाद से सभी ग्रामीण तालाब के पास ही जमा हो गए हैं। सचिन बंसल का शव तालाब से निकाला गया है।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी का कहना हैं की तालाब में होमगार्ड के जवानो को उतरा गया हैं लेकिन गहराई होने के कारण अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी हैं| जिला मुख्यालय को सूचित किया गया है और वहां से होमगार्ड विभाग की एक टीम नाव व अन्य साजो सामान के साथ कुछ देर में पहुंच जाएगी।
