Saturday, October 25

पकिस्तान के ऊपर से गुजरेगा प्रधानमंत्री मोदी का हवाई जहाज

नईदिल्ली| भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गए एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच के जो सम्बन्ध तब से कितने खराब हो गए हैं ये किसी से छुपा नही हैं| एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया था, उसके बाद से पाकिस्तान ने अपने 11 हवाई मार्गों में से दक्षिणी क्षेत्र के सिर्फ दो हवाई मार्ग खोले हैं।

भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को 13 और 14 जून को किर्गिस्तान के बिश्केक (Bishkek) में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लेना है। भारत की ओर से पाकिस्तान से गुजारिश की गई है थी कि वह अपनी हवाई सीमा से पीएम मोदी के विशेष विमान को गुजरने की अनुमति दे, जिसे पड़ोसी देश में स्वीकार कर लिया है। खास बात यह है कि इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद रहेंगे। हालांकि इस दौरान मोदी और इमरान खान की मुलाकात का कोई प्रोग्राम नहीं है।