
खेल जगत| भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन को 3 हफ्ते के लिए मैदान से दूर रखा जा सकता हैं| अगर शिखर धवन टीम से आउट होते हैं तो ये टीम और शिखर धवन के प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका माना जा सकता हैं | बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में एक शॉट के दौरान बॉल शिखर के अंगूठे को जा लगी मंगलवार को हुए स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहने की सलाह दी। बता दें, शिखर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल मैदान में 109 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। हालांकि बल्लेबाजी करने के बाद धवन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए थे और उनकी जगह पूरे 50 ओवर रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी।
अभी बीसीसीआई की तरफ से शिखर की जगह टीम में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया गया है।पिछले 2 मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल को टीम में तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया गया था। आने वाले मैचों में उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। अगर धवन पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत और अंबाती रायडू में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई ने इन दोनों को स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर शामिल किया था। भारत का अगला मैच 13 को न्यूजीलैंड से है। इसके बाद 16 को टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी।
