
बीना | इंदौर से माता बैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे सुनील शर्मा अपने परिवार के साथ उज्जैन से बैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे| ट्रैन जैसे ही झांसी फाटक के पास पहुंची| ट्रैन की इमरजेंसी विंडो के पास खेल रही उनकी चार साल की बच्ची अचानक खिड़की से गिर गयी| अपनी बच्ची के गिरते ही सुनील शर्मा ने चैन पुलिंग कर ट्रैन को रोका और दौड़ कर अपनी बेटी के पास पहुंचे| ट्रैन से गिरने पर बच्ची ट्रैन की चपेट में आ गयी और उसका पैर काट गया | बच्ची के पिता बच्ची को इलाज के लिए बीना के एक प्राइवेट अस्पताल में लाए। जहां से प्राइवेट एम्बुलेंस कर बच्ची को उपचार कराने के लिए भोपाल ले गए।
न से गिरने के बाद पूर्वी के पिता सुनील बेसुध हो गए थे। पूर्वी के ट्रेन से गिरने पर उन्होंने आनन-फानन में चेन पुलिंग की। जहां से दौड़ते हुए पूर्वी के पास गए। उन्होंने तत्काल पूर्वी को उठाया और अस्पताल लाए। इस दौरान उन्हें यह भी होश नहीं रहा कि पूर्वी का एक पैर कट चुका है।बाद में जीआरपी को इस हादसे की जानकारी लगी। जीआरपी घटनास्थल से पूर्वी का पैर उठाकर लाई। अस्पताल पहुंचने पर सुनील अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए भोपाल रवाना हो गए थे। अस्पताल में पूर्वी की मां, दादी प्रीति, मौसी व मौसा सहित अन्य परिजन लोग खड़े थे। जो पूर्वी के पैर को देखकर रोते- बिलखते रहे। बाद में परिजन भी प्राइवेट वाहन कर भोपाल के लिए रवाना हुए।
