Friday, October 24

ट्रैन में यात्रा कर रहे तीन लोगो की गर्मी के कारण मौत

ग्वालियर| गर्मी का असर इस कदर छाया हुआ हैं, की लोग इस गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे है| कल नईदिल्ली से त्रिवेंद्रम जा रही केरला एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे तीन यात्रिको की गर्मी के चलते मौत हो गयी| बताया जा रहा हैं की केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-8 व 9 में भीषण गर्मी से तीन यात्रियों की मौत हो गई। यात्रियों की तबीयत ग्वालियर में बिगड़ गई थी, झांसी पहुंचते-पहुंचते इनकी मौत हो गई। जीआरपी झांसी के टीआई अजीत सिंह ने बताया कि जब केरला एक्सप्रेस डबरा- झांसी के बीच गुजर रही थी तभी 5 लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसकी सूचना उन्होंने ट्रेन में मौजूद टीटीई को दी। ट्रेन जैसे ही झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर पहुंची तो काेच एस-8 और एस- 9 में 5 मरीजों की तबीयत खराब होना बताया गया।