
नईदिल्ली|भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा हैं एक तूफान तेजी के गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और इसका असर महाराष्ट्र में भी नजर आ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस चक्रवाती तूफ़ान का नाम “वायु” रखा हैं| 12 से 13 जून के बीच यह सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. इसकी गति 80 से 90 किमी प्रति घंटा है. लेकिन सौराष्ट्र तट तक पहुंचते-पहुंचते यह 110 से 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा. वहीं, पाकिस्तान मौसम विभाग के विज्ञानी अब्दुर राशिद ने बताया कि पाकिस्तानी तटों पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा. लेकिन इसकी वजह से पाकिस्तान के तटीय इलाकों में हीट वेव (गर्मी) बढ़ सकती है. यह तूफान आगे जाकर कैटेगरी-3 का चक्रवात बन सकता है.
