Wednesday, October 22

नहीं बचाया जा सका बोरबेल में गिरे बच्चे को

पंजाब| पंजाब के संगरूर में बोरबेल में गिरे 3 साल के मासूम फतेहवीर को किसी की दुआ काम नहीं आ सकी| गुरुवार शाम करीब चार बचे खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. फतेहवीर सिंह के बोरवेल में फंसे होने की सूचना मिलने के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था. बच्चे को बचने की लिए सभी टीमों ने लगभग 110 घंटे तक दिन रात जाग कर ऑपरेशन को अंजाम दिया | बच्चे को बचाने के लिए बोरबेल के पास समानान्तर एक सुरंग बनाई गयी थी |

जिसमे से आज सुबह बच्चे को करीब 5 बजे निकाल लिया गया था, . फतेहवीर के बाहर आते ही उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और उस वक्त भी बच्चे की हालात नाजुक थी.बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ा दी गई थी. इसके अलावा बच्चे पर नजर रखने के लिए एक कैमरा भी लगाया गया था. बचाव दल में एनडीआरएफ की टीम के 26 सदस्य थे. घटनास्थल पर चौबीसों घंटे डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात थे. घटना के लगभग 40 घंटे बाद शनिवार सुबह पांच बजे उसके शरीर में हलचल देखी गई| बच्चे की मौत की खबर सुनकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दुःख जताया मुख्यमंत्री ने बोरबेल के जाँच के आदेश भी दिया हैं|