
इटारसी| 10वें इंटरनेशनल कप शॉटगन शूटिंग में प्रीति ने भारत का नेतृत्व करते हुए सिल्वर मैडल हासिल किया हैं, प्प्रीति महावीर जैन हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं की काॅमर्स स्टूडेंट हैं। फिनलैंड के लिए चयन के बाद दिल्ली में हुए ट्रायल में प्रीति फिर से इंडिया शूटिंग टीम में दूसरे नंबर पर आ गईं। इस गेम में पहले नंबर पर इटली और तीसरे नंबर पर फिनलैंड टीम थी। भारतीय टीम में प्रीति के साथ दिल्ली कीर्ति गुप्ता और भोपाल की मनीषा कीर थी। तीनो के स्कोर को जोड़कर तीन सिल्वर मैडल और एक शील्ड मिली हैं |