
रीवा| विछिया थाना अंतर्गत सिलपरा नहर के पास युवक-युवती नहर में कुंद गए, उन लोगो के नहर में कुंदते ही इलाका में अफरा-तफरी मच गयी| घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक-युवती को ढूंढ़ने के लिए एक टीम लगा दी हैं| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नहर के ऊपर बने ब्रिज के ऊपर खड़ी युवती का युवक के साथ किसी बात पर से विवाद हो गया था | जिसके बाद युवक ने भी छलांग लगा दी, घटना स्थल पर मौजूद बाइक रवि ताम्रकर पिता सीताराम ताम्रकर निवासी मिश्रा पेट्रोल पंप के पीछे बरा थाना निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं| इसलिए पुलिस कयास लगा रही हैं के शायद ये बाइक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड हैं|