
पंजाब| पंजाब के संगरूर जिले के भगवानपुरा गांव में पिछले 4 दिनों से बोरबेल में फसे हुए 2 साल के मासूम बच्चे को आज सुरक्षित निकला जा सकता हैं| ये बच्चा खेलते हुए बोरबेल में गिर गया था|| 150 गहरे इस बोरबेल में बच्चा 110 फ़ीट में जा कर फस गया था| पुलिस,सेनाऔर एनडीआरएफ की टीम लगतार इस बच्चे को बचने लगी हुए हैं | हलाकि कल बच्चे को बचाने में दल को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था|

इस मामले में अधिकारियों ने कहा की नौ इंच के चौड़े बोरवेल में 110 फीट की गहराई पर फंसे हुए बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर सुरंग में अभी भी 10-12 फीट की खुदाई की जरूरत है.बचाव अभियान की निगरानी कर रहे राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अब विशेषज्ञ बोरवेल में खुदाई करने वाला नया औजार डालने में कामयाब हो गए हैं, इसलिए पांच घंटे की रुकावट के बाद खुदाई शुरू हो गई है.

घटनास्थल पर चौबीसों घंटे डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात है. घटना के लगभग 40 घंटे बाद शनिवार सुबह पांच बजे उसके शरीर में हलचल देखी गई. एक बचावकर्मी ने बताया कि बच्चे फतेहवीर सिंह के पास पहुंचने के लिए एक समानांतर सुरंग खोदी जा रही है. बच्चा 10 जून को दो साल का हो गया. बच्चा गुरुवार शाम चार बजे के आसपास बोरवेल में गिरा था.

मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम भी अपनी तैयारियों के साथ अलर्ट है. उन्होंने रविवार को एंबुलेंस टीम को साथ में लेकर रास्ते का मुआयना भी किया ताकि यह पहले से ही तय कर लिया जाए कि इमरजेंसी की हालत में किस रास्ते से बच्चे को हॉस्पिटल ले जाना है. मासूम बच्चे को बचाने के लिए कई जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर से मिट्टी हटाई गई और बोरवेल के पास करीब चालीस फीट जमीन को खोदा गया. इसके बाद बोरवेल के समानांतर एक चौड़े पाइप को जमीन में डालने का काम शुरू किया गया.