
इटावा |मुजफ्फरपुर से मुंबई जा रही अवध एक्सप्रेस के यात्रियों की राजधसनि ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गयी |छह लोग गंभीर रूप से जख्मीहो गए हैं, घायलों को इलाज के लिया सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं| घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गयी| प्राप्त जानकारी के अनुसार मुज्जफरपुर से मुंबई की और जाने वाली अबाध एक्सप्रेस कोबलराई स्टेशन के लूप लाइन पर लिया गया था |
ताकि राजधानी एक्सप्रेस को निकला जा सके| इसी दौरान अबध एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्री गर्मी से राहत पाने के लिए मैन ट्रैक पर जा कर बैठ गए | तभी इतने में तेज रफ्तार में राजधानी एक्सप्रेस आ गयी| तेज रफ़्तार होने के कारण ट्रैक पर बैठे यात्री अपने आप को संभाल नहीं पाए | और ट्रैन की चपेट में आगये |
हादसे में कौशांबी जिले के जुगराजपुर गांव निवासी जीतू 20 , पिंटू21, सुरेंद्र कुमार21, लालचंद्र 20 की मौत हुई है। ये सभी कानपुर से ट्रेन में बैठे थे। घटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस होम सिग्नल पर करीब दस मिनट तक खड़ी रही।