Thursday, October 23

अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी आज टीम इंडिया

लंदन | लंदन चल रहे क्रिकेट विश्व कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है| विश्व कप ये भारत का दूसरा मुकाबला होगा| भारत ने अपने पिछले मुकावले में साऊथ -अफ्रीका को हरा कर पहली जीत हासिल की थी|ओवल ग्राउंड में होने वाला यह मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. हालांकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है. अभी तक दोनों टीमें वर्ल्ड कप के इतिहास में 11 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 3 बार ही भारत जीत पाया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 बार जीती है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंटेज 27.17 है.