
भोपाल | भोपाल के मंडवा बस्ती के पास नाले में एक आठ साल की बच्ची का शव मिला हैं| बच्ची कल रात 8 बजे से लापता थी | आस-पास तलाशने पर भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिजन थाने में रिपोर्ट लिखवाने चले गए | लेकिन वह पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मन कर दिया|और कहा कि वह पास में ही कहीं खेल रही होगी। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने यह भी कहा कि वह किसी के साथ भाग गई होगी। इसके बाद वे वापस लौट आए और फिर रातभर आस-पास के इलाकों में उसे तलाशते रहे।

जब इलाके के पार्षद को इस बात की घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को फोन कर बच्ची की तलाश तुरंत शुरू करने के लिए कहा। देर रात 11:30 बजे करीब थाने से तीन कांस्टेबल बच्ची के घर पहुंचे और वहीं कुर्सी लगाकर बैठ गए। रहवासियों का कहना है कि दो कांस्टेबल शराब के नशे में थे और बच्ची के बारे में अभद्र भाषा बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने बच्ची के परिजनों से चाय और गुटका खिलाने की भी मांग की।
जब बच्ची के शव को नाले में से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल लेजाया गया तो बच्ची के परिजनो ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया| परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा की अगर पुलिस सही समय पर करवाई करती तो बच्ची को बचाया जा सकता था |