
मालदीव | लोकसभा चुनाव में जीत कर दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदीव के दौरे पर हैंइस दौरे पर वो मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे|मालदीव दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी रविवार को श्रीलंका जाएंगे। मालदीव के राष्ट्रपति ने ऐलान किया हैं कि मालदीव उन्हें अपने प्रतिष्ठित सम्मान “ऑर्डर ऑफ निशानिज्जुद्दीन” से सम्मानित करेगा। राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल में मालदीव-भारत रिश्तों में खटास आ गई थी, लेकिन इब्राहिम सोलिह के राष्ट्रपति बनने के बाद रिश्तों में फिर सुधार हुआ है। मोदी मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति सोलिह के साथ दो रक्षा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।