
अलीग़ढ| अलीग़ढ में ढाई साल की ट्विंकल शर्मा हत्याकांड के आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया हैं| इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया हैं| एक आरोपी अभी भी फरार हैं | लेकिन इस हमले का मुख्यआरोपी असलम पुलिस की गिरफ्त में है| पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपियों ने बताया की – बच्ची 30 मई को पड़ोस के ही घर में खेल रही थी. वह अपने भाई-बहन के साथ 8.30 बजे घर से निकली थी. इस दौरान वह रास्ता भटक गयी और उसका अपहरण कर लिया|

बच्ची की गाला दवा कर हत्या की गयी थी बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी. लेकिन पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था.. बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था. पुलिस मेहंदी और जाहिद की पत्नी को पकड़ने में सफल रही. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसआईटी जांच में मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला मोहम्मद जाहिद एक अच्छा खासा जुआरी है. उसके दोस्त उसे सट्टा किंग के नाम से भी बुलाते हैं. वहीं मामले में एक और आरोपी मोहम्मद असलम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने से पहले और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.