Tuesday, October 21

सौ घंटे बाद भी नहीं चला विमान का पता

नईदिल्ली| सोमवार 3 जून को असम से उड़ान भरने वाले एएन-32 विमान का 100 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा हैं| इस विमान की खोज में हेलीकॉप्टर्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, यूएवी और अन्य सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया. सभी संभावनाओं को देखते हुए सर्च एरिया भी बढ़ाया गया है. सर्च ऑपरेशन में सेना, पुलिस, राज्य सरकार, पैरामिलिटरी फोर्स और स्थानीय लोग भी साथ दे रहे हैं. आर्मी की सर्च पार्टी इलाके में पिछले दो दिनों से खोजबीन कर रही है.

सोमवार दोपहर इस विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था. सीएम पेमा खांडू ने कहा कि तुम्बिन गांव के तीन लोगों ने कहा कि उस दिन उन्हें मोटा काला धुआं दिखाई दिया था, जो मोलो गांव से करीब 7-8 किलोमीटर दूर पहाड़ से निकल रहा था. फिलहाल गांववालों के बयानों को सत्यापित किया जा रहा है. अब देखना होगा कि क्या छठे दिन विमान की खोज खत्म होती है या ढूंढने में और वक्त लगेगा.