Tuesday, October 21

राहुल ने किया बायनाड का दौरा

बायनाड| लोकसभा में चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद से पूरी कांग्रेस पार्टी सदमे में हैं| सबसे ज्यादा सदमा राहुल गाँधी को लगा|राहुल को इतना गहरा सदमा लगा की वो अब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़ गए हैं| राहुल गाँधी ने इस लोकसभा चुनाव में दो जगह से चुनाव लड़ा था| जिसमे उन्हें अपनी सबसे अमेठी से हाथ धोना पड़ा लेकिन उन्होंने बायनाड सीट बचा ली | जिसके चलते राहुल गाँधी आज अपने लोकसभा क्षेत्र बायनाड दो दिन के दौरे पर गए हैं |

यहाँ पर आज राहुल गाँधी ने आभार रैली निकली, आभार रैली में राहुल गाँधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला राहुल गाँधी ने कहा की – मोदी जहर का इस्तेमाल करते हैं और हम राष्ट्रीय स्तर पर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। वे नफरत, गुस्से और लोगों को बांटने की राजनीति करते हैं। चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं।

राहुल ने कहा, ”मैं कांग्रेस से हूं और जाति-धर्म और विचारधारा से इतर वायनाड के हर व्यक्ति के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं। आपने मुझे समर्थन दिया, यह अद्वितीय है। मौजूदा केंद्र सरकार और मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं। कांग्रेस जानती है कि इससे निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है। हम देश में कमजोरों को मोदी की नीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं आपका प्रतिनिधित्व करने और बेहतर वायनाड बनाने के लिए तैयार हूं।”