
इंदौर. | कल दोपहर को सेंट्रल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को हार्ट अटैक आ गया | सही समय पर इलाज न मिलने के कारण जेल डिप्टी सुप्रीटेंडेंट की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गयी| जिस समय जेल डिप्टी सुप्रीटेंडेंट को हार्ट अटैक आया उस समय वह अपनी डयूटी पर तैनात थे| प्राप्त जानकारी अनुसारउप जेलर मानिकचंद भामोर (54) शुक्रवार को अन्य कार्यदिवस की तरह कार्यालय पहुंचे और अपने काम में व्यस्त हो गए। कुछ देर बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन पर बेहोशी छाने लगी। इसकी जानकारी साथी कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने जेल में ही प्रारंभिक उपचार करने का प्रयास किया लेकिन जेल में उपचार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिस जिस कारण से उनकी मौत हो गयी |