Tuesday, October 21

केरल पंहुचा मानसून लोगो को मिली राहत

केरल| आखिरकार एक हफ्ते देरी से ही सही लेकिन आज मानसून तट से टकरा ही गया है| मानसून के तट से टकराने के बाद से ही लगातार पानी गिर रहा हैं| मौसम विभाग का कहना हैं केकेरल पहुंचने के बाद 9, 10 और 11 जून को केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड में भारी बारिश हो सकती है। अगल 48 घंटों में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है लेकिन इसके बावजूद मौसम विभाग का अनुमान है कि जून के महीने में औसत से कम बारिश होने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने नागालैंड, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और केरल में अगले 72 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही, उत्तर भारत के कई इलाकों में चल रही गर्म हवाओं (लू) से भी अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद जताई है।