अलीग़ढ| अलीग़ढ में हुयी 3 साल की मासूम ट्विंकल शर्मा हत्याकांड में पुलिस एक और सफलता हाथ लगी हैं पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं| गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मेहंदी है. वह दूसरे आरोपी मोहम्मद जाहिद का भाई है. सूत्रों के मुताबिक जब बच्ची की लाश मिली थी तो मेहंदी मौके से फरार हो गया था.

वहीं मामले में एक और आरोपी मोहम्मद असलम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने से पहले और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे अपनी रिश्तेदार की बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. असलम को 2014 में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. दूसरा मामला दिल्ली के गोकुलपुरी का है. उसपर 2017 में छेड़छाड़ और अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं उसने करीब एक साल पहले अपनी पत्नी की पिटाई की थी. हालांकि लोगों ने बीच बचाव किया था.

बता दें कि 30 मई की शाम को खेलते-खेलते मासूम गायब हो गई थी. अगले दिन यानि 31 मई को घरवालों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस से की. 2 जून को बच्ची की लाश उसी के घर के आसपास सड़ी गली हालत में कूड़े के ढेर में मिली. घरवालों का आरोप है कि पूरे दो दिनों तक पुलिस सुस्ती बरतती रही.मासूम की लाश मिलने के बाद जब लोगों का गुस्सा फूटा तो पुलिस ने मुख्य आरोपी जाहिद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि इसने 5 हजार रुपयों के लिए सबक सिखाने की धमकी दी थी और इसी ने बच्ची को मार डाला. बाद में पुलिस ने जाहिद के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इन आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट लगाकर कार्रवाई में जुटी है.