
केरल| पप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं| मोदी केरल कल शाम को ही पहुंच गए थे| यहाँ पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान की पूजा की | प्रधानमंत्री मंदिर में पूज करने के लिए विशेष वेशभूषा में गए थे। मंदिर में भगवान की पूजा के बाद प्रधानमंत्री यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित कर रहे हैं| प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा की हम राजनीति में सरकार बनाने के लिए नहीं हैं. हम लोगों की सेवा करने के लिए यहां हैं.– पीएम मोदी ने कहा कि जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है. राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए. लेकिन जनता ने भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया. मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं.