
नईदिल्ली | पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कश्मीर समेत सभी मसलों पर बातचीत की इच्छा जताई है। कहा है कि पाकिस्तान बातचीत से सभी विवादों को हल करना चाहता है। इन दिनों बेहद गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में खाने को भले ही पैसे नहीं हो लेकिन आतंकियों को पाला जा रहा है। हालांकि, इसी आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव, खाली खजाने और भारत के कड़े रुख से परेशान पाकिस्तान अब बातचीत की राह तलाश रहा है।
कहा जा रहस्य हैं की पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को पत्र लिखकर सभी मसलों पर बातचीत की इच्छा का इजहार किया और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयासों के लिए प्रतिबद्धता जताई। इससे पहले भी इमरान ने बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई थी लेकिन मोदी ने जवाब में पहले हिंसा और आतंकवाद को खत्म कर भरोसा कायम करने को जरूरी बताया था। अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में क्षेत्रीय विकास के लिए दोनों देशों के साथ काम करने को जरूरी बताया गया है
