Saturday, October 25

आतंकियों और सुरक्षावालो की बीच मुठभेड़ जारी

जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर के अनंतनाग में आज सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी हैं| इस मुठभेड़ में सेना अभी तक एक आतंकवादी को ढेर कर दिया हैं|हालांकि अभी तक उस आतंवादी के शव को सेना वरामद नहीं किया हैं| बताया जा रहा हैं की इलाके में अभी तीन से चार आतंकवादी और छुपे हो सकते हैं |बता दे कि इस साल जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने 6 जून तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर चुकी हैं|