नईदिल्ली| लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हुए हैं| जिसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओ को एक महीने के अंदर एक नया अध्यक्ष ढूंढ़ने का समय भी दिया हैं, और कहा हैं की नया अध्यक्ष गाँधी परिवार से नहीं होना चाहिए| अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस नहीं लेने की जिद का सामना कर रही पार्टी कार्यकारी अध्यक्षों के मॉडल पर विचार कर रही है। खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा वापिस ने लेने को तैयार राहुल के विकल्पों पर विचार होने लगा है।

सूत्रों से द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की दौड़ में सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे का भी नाम है। दोनों अनुसूचित जाति के नेता हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम आ रहा है ताकि युवा चेहरा भी शामिल रहे। सूत्रों ने कहा कि नया प्रारूप संसद के बजट सत्र से पहले सामने आ सकता है।
