Sunday, October 26

आज मिल सकती हैं केरल के लोगो को गर्मी से राहत

केरल| आठ दिन लेट ही सही लेकिन अब केरल के लोगो को पड़ने वाली इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती हैं| मौसम विभाग के अनुसार आज केरल में मानसून दस्तक के साथ हैं|मानसून के केरल पहुंचने के बाद 9, 10 और 11 जून को केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। 48 घंटों में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है लेकिन इसके बावजूद मौसम विभाग का अनुमान है कि जून के महीने में औसत से कम बारिश होने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार भले ही मानसून केरल पहुंच रहा है लेकिन इससे मध्यभारत को राहत नहीं मिलेगी और यहां लू के थपेड़े लगते रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य भारत में अगले सप्ताह तक हीटवेव जारी रहने का अनुमान लगाया है। शनिवार से लेकर मंगलवार तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ में गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी।हालांकि, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पिछले दो तीन दिनों से जारी आंधी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कुछ शहरों में तपन में कमी आई है लेकिन इससे पूरी राहत मानसून के आने के बाद ही मिलेगी।