Sunday, October 26

निति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता

नईदिल्ली | प.बंगाल और केंद्र सरकार के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं हैं, प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार से साथ तकरार कर ली हैं, दरअसल 15 तारीख से मोदी सरकार द्वारा गवर्निंग काउंसिल की पांचवी बैठक होने वाली हैं , जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे | इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया था। इसके बाद अब ममता ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार किया है। ममता बनर्जी ने केंद्र को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि – अयोग के पास कोईं वित्तिय अधिकार नहीं है और ना ही दूसरी शक्तियां हैं जिसके दम पर वो राज्यों की योजनाओं के लिए मदद कर सके इसलिए इस बैठक में सामिल होने मेरे लिए बेकार है।