Sunday, October 26

सोनिया गाँधी से मिलेंगे भाजपा नेता

नईदिल्ली | 17 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 17 जून से होने वाली हैं, इस सत्र में सरकार के 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की कोशिश वर्तमान सरकार की रहेगी| विपक्ष इन अध्यादेशों को लेकर कोई बाधा उत्पन्न न करे बल्कि सरकार का साथ दे इसके लिए मोदी सरकार के तीन नेता सोनिया गाँधी से मुलाकात करेंगे|कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने वालों में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्यराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. सरकार की कोशिश है कि वह विपक्ष के साथ भी मधुर रिश्ते बनाकर चले.

कहा जा रहा हैं की भाजपा नेता बिपक्ष नेता को लेकर भी बात कर सकते हैं, चुनाव में 52 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने अबतक नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा नहीं किया है. कांग्रेस पहले ही ऐलान कर चुकी है कि उसे विपक्ष के नेता का पद नहीं चाहिए.