
पंजाब | पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कई नेताओ के मंत्रिमंडल में बदलाब किया हैं,नवजोत सिंह सिद्धू के विभाग बदलाव किया गया हैं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को बिजली के अलावा नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय का प्रभार भी सौपा गया है सिद्धू के मंत्रालय में बदलाब होने के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री और सिद्दू के बीच घमासान शुरू हो गया हैं|
दरअसल पंजाब में कांग्रेस को जिन 5 लोकसभा सीटों पर हार मिली है उसे लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के शहरी निकाय मंत्रालय के खराब कामकाज को जिम्मेदार ठहराया था. जबकि इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू का कहना था कि जिन लोकसभा सीटों पर हार मिली है उसकी जिम्मेदारी सामूहिक है. सिद्धू ने कहा कि हार के लिए पंजाब में पूरी पार्टी जिम्मेदार है. सिर्फ उन्हें ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए. लिहाजा वो बैठक में शामिल नहीं होंगे |
वही इस मामले में लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि जिन्होंने बहुत अच्छा किया है, उन्हें बहुत अच्छे महकमे दिए गए हैं. सिद्धू एक बहुत छोटी बात को बढ़ा रहे हैं. बिट्टू ने कहा कि अभी भी इस बात को समेटा जा सकता है.मंत्रिमंडल में बदलाव से पहले गुरुवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए थे. इस पर लुधियाना सांसद ने कहा कि वे घर में ही थे लेकिन कैबिनेट मीटिंग में नहीं गए|
