Sunday, October 26

जब नमाज पड़ी जा सकती हैं तो आर्मी के ग्लब्स पहनकर खेलने में हर्ज हैं

इंग्लैंड | इंग्लैंड में चल रहे 2019 वर्ल्ड कप में भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी के पैरा मिलिट्री फोर्स के बलिदान बैज के निशान के ग्लब्स को पहनकर खेलने को लेकर आईसीसी ने आपत्ति जाहिर की हैं आईसीसी ने उन ग्लब्स को हटाने की मांग की हैं लेकिन धोनी समर्थको का कहना हैं कि जब मैच से पहले खिलाड़ी मैदान में नमाज़ पढ़ सकते हैं, तो फिर ग्लव्स में क्या ही गलत है. फैंस हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं और इसे अब सेना के सम्मान से जोड़ दिया है.महेंद्र सिंह धोनी, प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. ऐसे में उनके पास आधिकारिक तौर पर ये हक है कि वह इस बैज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए धोनी ने सम्मान दिखाते हुए अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर बलिदान मेडल का निशान लगाया. जब फैंस को पता चला तो हर कोई धोनी का गुणगान करने लगा.