
नईदिल्ली |सोमवार को दोपहर को 1 बजे असम के एयरबेस से उड़ान भरने वाले एएन-32 विमान का अभी तक कोई पता पाया हैं इस विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 13 सवार उड़ान भरने कुछ ही समय बाद ये विमान रडार से गायब हो गया लापता विमान को ढूंढ़ने के लिए वायुसेना ने अपनेहेलिकॉप्टर, सुखोई-30 एमकेआई और सी130जे एयरक्राफ्ट को काम पर लगा दिया लेकिन अभी तक इस विमान का कोई पता नहीं चल पाया हैं वायुसेना के इन विमानों ने अभी तक 100 घंटे की उड़ान भर ली है लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुयी हैं अब वायुसेना ने लापता विमान की खोज करने के लिए नौसेना के लड़ाकू विमान, सी130, चीता हेलिकॉप्टर, मानव रहित विमान और विशेष सेंसर से लैस एयरक्राफ्ट की मदद ली जा रही है। अभियान में नौसेना के स्पेशल रडार एयरक्राफ्ट पी8आई (टोही विमान) को भी लगाया गया है, जो मौसम ठीक होने पर शनिवार को दोबारा उड़ान भरेगा। सेना के चीता हेलिकॉप्टर पहले ही खोज में जुटे हैं।
