Saturday, October 25

रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव

विदिशा | सोराई रेलवे स्टेशन के करीब रेल की पटरियों पर एक युवक के शव के पड़े होने की सुचना जीआरपी पुलिस को मिली घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमर्टम जिला अस्पताल भिजवा दिया हैं इस मामले में जीआरपी पुलिस का कहना हैं की युवक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला था लेकिन उसके पास एक मोबाइल फ़ोन मिला था जो की बंद हो गया था, जब बंद मोबाइल की सिम दूसरे मोबाइल में डाली और उसमे से मिले कांटेक्ट लिस्ट से नंबर निकलकर लगाया तो युवक की पहचान इरफ़ान खान के रूप में हुयी युवक की उम्र लगभग 25 बर्ष हैं युवक प्रतापगढ़ का रहने वाला था घटना की जाँच कर रहे जीआरपी थाने में पदस्थ एएसआई श्याम बिहारी नगाइच ने बताया कि युवक के परिजनों को सुचना दे दी गयी हैं युवक के परिजन यहाँ आ रहे हैं मृतक के परिजनो के आने के बाद शव की पहचान कराइ जाएगी ऐसा प्रतीत हो रहा हैं की युवक के ट्रैन से गिरने से उसे चोट लगी और उसकी मौत हो गयी |