Saturday, October 18

चलती ट्रैन से गिरा युवक घायल अस्पताल में भर्ती

घायल युवक को इलाज के लिए ले जाती पुलिस

बीना | कुरवाई कैथोरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक चलती ट्रैन से गिर गया घटना की जानकारी लगने पर डायल 100 की एफआरबी टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को बीना के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया हैं गनीमत रही के युवक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी हैं युवक बंगलौर से ग्वालियर जा रहा था तभी वह कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास गिर गया पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी हैं