
कोलम्बो/श्रीलंका | श्रीलंका में 21 अप्रैल के दिन हुए बम धमाके में करीब 250 लोगो की मौत हो गयी थी तब से श्रीलंका के हालात ठीक नहीं हैं इसी बीच खबर आ रही हैं की श्रीलंका सरकार में मौजूदा 9 मुस्लिम मंत्रियो ने स्तीफा दे दिया हैं स्तीफा देते हुए इन नेताओ का कहना हैं की 21 अप्रैल को हुए बम धमाके के बाद से देश में अल्पसंख्यक लोगो को निशाना बनाया जा रहा हैं और देश की सरकार उनकी रक्षा नहीं कर पा रही हैं जिस कारण से हम इस्तीफा दे रहे हैं बता दे कीं देशभर में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को 9 मंत्रियों और दो प्रांतीय राज्यपालों ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इनमें कैबिनेट मंत्री कबीर हाशिम, गृह मंत्री हलीम और रिशद बतीउद्दीन शामिल हैं। इनके साथ राज्य मंत्री फैजल कासिम, हारेश, अमीर अली शिहाबदीन, सैयद अली जाहिर मौलाना के अलावा डिप्टी मिनिस्टर अब्दुल्ला महरूफ ने भी इस्तीफा देने का फैसला किया।